- बैठक में बोर्ड संस्था के भविष्य को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहनता से किया गया विचार-विमर्श
- 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र भाग लेंगे शिक्षा बोर्ड कर्मचारी : प्रधान सत्यवीर स्वामी
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी संगठन-1016 संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा मंगलवार को स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में स्थित संगठन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सत्यवीर स्वामी ने की तथा मंच का संचालन महासचिव सोमवीर पुनिया ने किया। बैठक में बोर्ड संस्था के भविष्य को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव सोमवीर पुनिया ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रीय स्तर की जाने वाली हड़ताल को देश में उत्पन्न मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था तथा अब यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल 9 जुलाई को होगी। जिसमें बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांग व मुद्दों को लेकर बढ़-चढक़र भाग लेने बार निर्णय लिया गया है।
परीक्षा के प्रति क्षेत्र में परीक्षार्थियों के रूझान बढ़े
प्रधान सत्यवीर स्वामी ने बोर्ड में वर्तमान में पिछले कई माह से खाली पड़े आवासीय मकानों का वरिष्ठता के आधार पर आबंटन का कार्य अविलंब आबंटन करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क बढ़ाने तथा मुक्त विद्यालय की परीक्षार्थियों के लिए प्रश्र पत्र डिजाईन, पाठ्यक्रम एवं समुचित परीक्षा प्रणाली को नियमित परीक्षा की तुलना में सरल बनाने की मांग की गई। जिससे इस परीक्षा के प्रति क्षेत्र में परीक्षार्थियों का रूझान बढ़े।
बैठक में हरियाणा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विभिन्न राजकीय विद्यालयों को केंद्र सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल व पीएम श्री योजनाओं के नाम सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता दिए जाने पर चिंता व्यक्त की गई व केंद्र सरकार की भेदभाव वाली नीतियों का विरोध करने को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। अंत में सभी नेताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बोर्ड कर्मचारियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मजदूर-कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एआईयूटीयूसी ने केंद्र सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन