Bhiwani News :लोहारू की जल निकासी व्यवस्था राम भरोसे, संबंधित अधिकारी बने लापरवाह

0
159
Loharu's drainage system is at the mercy of God, concerned officials are careless
बरसात के बाद देवीलाल चौक पर जमा बरसाती पानी।

(Bhiwani News) लोहारू। वीरवार को एक बार फिर लोहारू की जल निकासी व्यवस्था को राम भरोसे ही कहा जा सकता है। दोपहर को हुई बरसात से लोहारू के व्यस्तम मार्ग 709 ई पर स्थित देवीलाल चौक शहर के बरसात का पानी नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पानी का दरिया बन गया। इस व्यवस्था को देखकर तो सही कहा जा सकता है कि संबंधित अधिकारियों को राहगीरों और लोहारू की जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। बार-बार लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी जल निकासी व्यवस्था के हालात जस के तस हैं लगता है संबंधित अधिकारियों को सांप सूंघ गया है जैसे वे पंगु बने हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग के साथ संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।बता दें लोहारू में अभी तक करीब 250 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है और वीरवार को भी करीब 30 एमएम बरसात हुई है।

बरसात के बाद आलम यह है कि यहां से कोई भी नागरिक पैदल नहीं निकल सकता

उल्लेखनीय है शहर की जल निकासी व्यवस्था के लिए शहर में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं परंतु ऐसे लगाता है कि जनता का वह पैसा बरसात के पानी में बह गया है। वीरवार दोपहर को लोहारू और आसपास के क्षेत्र में 30 एमएम से अधिक बरसात हुई है। जल निकासी के अभाव में बरसात होने पर देवी लाल चौक, आर्य समाज मंदिर की गली, एसबीआई की गली, बस स्टैंड, चुंगी नंबर 7, मंडी गेट, सूरजगढ़ रोड, माता मंदिर चौक, फरटिया रोड व उप नागरिक अस्पताल रोड़ पानी से लबालब हो जाते हैं बरसात के बाद आलम यह है कि यहां से कोई भी नागरिक पैदल नहीं निकल सकता। ध्यान रहे कि रेलवे सटेशन से बस स्टेंड तक के सडक़ मार्ग के साथ दो नाले बनाए गए हैं जिनकी जल निकासी देवीलाल चौक पर लाकर छोड़ दी गई है जिसके कारण इस सडक़ मार्ग का अधिकतर पानी देवीलाल चौक पर भर जाता है। साथ ही शहीद किसान महावीर भवन भी पानी से लबालब हो जाता है। स्थानीय नागरिक बरसात से पहले और अब भी इसके लिए काफी बार नपा प्रशासन से लिखित और मौखिक मांग कर चुके हैं परंतु प्रशासन को स्थानीय लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर से प्रशासन से शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। बता दें कि शहर की जल निकासी को दुरुस्त करने का जिम्मा जन स्वास्थ्य विभाग का है परंतु विभाग को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं हैं।

अभी तक क्षेत्र में करीब 250 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी

कृषि अधिकारी डॉ. विनोद सांगवान ने बताया कि वीरवार को लोहारू और आसपास के क्षेत्र में करीब 30 एमएम बरसात हुई हे। उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र में करीब 250 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है आने वाले एक दो दिन मौसम इसी प्रकार बने रहने का अनुमान है। उनका कहना है कि कपास को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए खेतों में पानी का भराव न होने दें ताकी अनावश्यक नुकसान से बचा जा सके। किसान धर्मपाल बारवास, उमेद फरटिया, राजेश सिंघानी, राजेश बरालु, सत्यवान दमकौरा, बलवान सोहासडा, विनोद शर्मा, प्रभु काजला, रवींद्र कस्वां, मुन्ना कस्वां, सतबीर काजला, रणधीर आदि ने बताया कि सितंबर माह में बरसात है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। अधिक बरसात के कारण उनकी कपास के पौधों की जड़ गलने लगी हें वहीं खिले हुए टिंडों में नुकसान हो रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: UtterPardesh News : बारादरी के वार्षिकोत्सव में देश भर के कवि और शायर‌ पेश करेंगे अपना कलाम