• विज्ञान संकाय के राघव ने 95 प्रतिशत व वाणिज्य संकाय के शौर्य ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन।

(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल भिवानी का सैंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सैकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ। विद्यालय के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ठ रहा। 56 बच्चों ने वाणिज्य संकाय, 39 बच्चों ने विज्ञान संकाय व 30 बच्चों ने कला संकाय से परीक्षा दी जिनमें से 19 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 31 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 57 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए व 72 बच्चों ने मैरिट व 115 बच्चों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।

शीतल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

कला संकाय की शीतल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, राघव ने विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान व वाणिज्य संकाय के शोर्य ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय में गौरव, नैन्सी ने 92.4 व परीशा बंसल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में मुस्कान ने 92.4 प्रतिशत व आदित्य ने 92 अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  निशा, सृष्ठि, जतिन गोयल, तमन्ना वर्मा, करिना, यशस्वी, सृष्ठि शर्मा, प्राची, छवि, बिनय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर महासचिव संजय गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र गोयल निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, ऐश्वर्या सिंघल, मेघा जैन, विनय गोयल, निश्चल गोयल, साक्षी गोयल, प्राचार्य दीपक जोशी व उप प्राचार्य मनमोहन चावला व सुदेश तुलस्यान, कोर्डिनेटर संचित जैन सर, पंकज सर, दीपक गोयल सर शशि प्रभा, सुदेश मैडम, मनजीत, आशीष सर, राजकुमार सर, सुनीता देवी, सुदेश मैडम, रिचा मैडम, सोनम पुनियानी, मिनाक्षी, श्वेता ने सभी बच्चों, अध्यापको व अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीएम की फटकार के बाद एक्सईन पहुंचे नागरिकों की पेयजल किल्लत जानने