- झुग्गी झोपड़ियों में सर्च ऑपरेशन रात्रि में चलाया जाए : महापंचायत
(Bhiwani News)भिवानी। लाइनपार क्षेत्र में अवैध बंगलादेशी, रोहिंग्या, नशा तस्कर, छीना झपटी, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन 24 मई शनिवार को तोशाम फाटक पर किया जाएगा। क्षेत्रवासियों कि एक मीटिंग शुक्रवार को स्थानीय दिनोद रोड़ स्थित चाचा टेंट हाउस पर आयोजित हुई।
यह जानकारी रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला महापंचायत के संयोजक एवं कोषाध्यक्ष रोहतास वर्मा ने देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता अधिवक्ता राकेश पंवार एवं कृष्ण सिंह परमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की तथा संचालन रामसिंह वैद्य ने किया।
फाटक पर रोष प्रदर्शन कार्यक्रम का समर्थन किया
बैठक में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित जनों ने शनिवार को तोशाम फाटक पर रोष प्रदर्शन कार्यक्रम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मांग करेंगे कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं जाए, झुग्गी झोपडिय़ों समेत पूरे लाइनपार क्षेत्र में आपरेशन सर्च अभियान चला कर गहन जांच पड़ताल कर अवैध निवासियों को भगाया जाए। सर्च अभियान रात्रि को चलाया जाए दिन में ये अवैध तत्व बाहर चले जाते हैं और रात को ठहरने के लिए यहां आते हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां