• जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

(आज समाज) भिवानी। डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभागार में एक दिवसीय क्षमता संबर्धन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. भिवानी के महाप्रबंधक सुरेश पाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और जरूरी जानकारी दी। उन्होंने सहकारी समितियों के कार्य संचालन व बचत एवं ऋण सुविधा और पैक्स के तहत किए जा सकने वाले रोजगारपरक कार्यों के बारे विस्तार से बताया।

सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए सहकारी समितियां को मुख्य योगदान दें

महाप्रबंधक सुरेश पाल ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय के दिशानिर्देश में क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान चण्डीगढ़ द्वारा एक दिवसीय क्षमता निर्माण सम्बर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की परियोजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए सहकारी समितियां को मुख्य योगदान दें। यह कार्यक्रम नवगठित बहुउद्देशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं के कर्मचारियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।

उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना

प्रशिक्षण कार्यशाला मेंं क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान चण्डीगढ़ से संकाय सदस्य सुनील कुमार व हरकोफेड के एसीइओ जोगिन्दर सिंह ने विभिन्न परियोजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी समितियों की कार्यक्षमता बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने सहकारी समितियों के कार्य संचालन, विशेषकर बचत एवं ऋण सुविधा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सहकारी समीतियां अपने सदस्यों को पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, लोकमित्र केंद्र जैसी सुविधाएं प्रदान कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकती हैं। इस कार्यक्रम में जिले की नवगठित सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : मजदूर-कारीगरों ने दिहाड़ी की मांग को लेकर भिवानी में किया प्रदर्शन