• हर बहन के नाम एक वृक्ष
  • समाजसेविका उर्मिला सैनी की अगुवाई में बहन दिवस पर योग साधकों को भेंट किए 121 पौधे

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर प्रतिदिन चल रही निशुल्क योग कक्षा के दौरान राष्ट्रीय बहन दिवस को विशेष रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था द्वारा 121 पौधे योग साधकों व श्रद्धालुओं को भेंट स्वरूप वितरित किए गए। इस मौके पर मंदिर की प्रबंधक समाजसेविका उर्मिला सैनी ने कहा बहन केवल एक रिश्ता नहीं, वह परिवार की शक्ति और ऊर्जा है।

उसी प्रकार एक वृक्ष भी धरती का जीवन है। इस बहन दिवस पर हमने संकल्प लिया कि हर बहन की ओर से एक वृक्ष रोपित हो जिससे बहनों का सम्मान और प्रकृति का संरक्षण दोनों एक साथ हो सकें। उर्मिला सैनी ने बताया कि इस रक्षाबंधन पर हम प्रत्येक महिला को एक पौधा भेंट करेंगे। इस पौधे को बहन द्वारा रोपित किया जाएगा और यह संदेश दिया जाएगा कि जिस प्रकार भाई का कर्तव्य होता है बहन की रक्षा करना, उसी प्रकार इस वृक्ष की रक्षा करना भी भाई का धर्म होगा।

2100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया

यह भावनात्मक जुड़ाव प्रकृति और परिवार दोनों को मजबूती देगा। वहीं पर्यावरण रक्षक व जेई बिजेश जावला ने इस वर्ष 2100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना आज के युग की सबसे बड़ी सेवा है। पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था स्वयं उठाएगी। कार्यक्रम में अनेक योग साधकों, महिलाओं, बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी ने पौधों की सेवा का संकल्प लिया।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : स्टैंड विद नेचर के नेतृत्व में हेल्पिंग हैंड्स व भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने किया पौधारोपण