- लारवा जांच के लिए टीम गठित,घर घर जाकर करती है जांच : भिवानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी
(Bhiwani News) भिवानी। ड़ेंगू का डंक बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है, यदि सही समय पर सावधानी नहीं बरती जाए तो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भिवानी समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने का काम करता है, शायद इसी का परिणाम है कि जिला भिवानी में फिलहाल तक डेंगू का कोई केस नहीं है। हालांकि पिछले वर्ष 178 ड़ेंगू के केस सामने आए थे।
हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस मनाया जाता है
बता दें कि बीमारी से बचाव के लिए एतिहात जरूरी है तथा हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस मनाया जाता है और सामुदायिक स्तर पर जागरूक करने का काम किया जाता है। इसी कड़ी में भिवानी में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएम श्री स्कूल में छात्राओं को पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया।
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि ड़ेंगू पानी जमा वाले क्षेत्र में लारवा उत्पन्न होने से व बारिश के दिनों में फैलता है। इसलिए आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
फील्ड एरिया के लिए 138 टीम गठित की गई
वहीं उन्होंने बताया कि शहर के लिए 16 और फील्ड एरिया के लिए 138 टीम गठित की गई है, जो घर घर जाकर लारवा की जांच करती हैं तथा बीमारी से बचाव के लिए फॉगिंग करवाती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी घर मे लारवा पाया जाता है तो उसके एमसी को तथा फील्ड एरिया के पंच व सरपंच को नोटिस थमाया जाता है।
अबतक 130 नोटिस थमाए जा चुके हैं और गठित टीम से सप्ताह भर में फ़ीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने लक्षण व सावधानी बताते हुए कहा कि ड़ेंगू में बुखार के साथ जॉइंट पेन व रेसिज हो सकते हैं।कहा कि घबराने की जरूरत नहीं केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है तथा 70-90 प्रतिशत मरीज घर पर ठीक हो जाते हैं,10 प्रतिशत मरीजों को उपचार की आवश्यकता होती है ,जिसकी तमाम स्वास्थ्य सुविधा नागरिक अस्पताल में उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि शाम के समय अपने शरीर को ढांप कर रखे ताकि मच्छर बाइट न कर सके।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : केवल विजय का नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना का उत्सव भी है तिरंगा यात्रा : जयसिंह वाल्मीकि