• व्यापारियों को आगजनी जैसी घटनाओं से बचाने के लिए जागरूकता शिविर लगाए प्रशासन : बंसल

(Bhiwani News) भिवानी। रविवार अल सुबह एक शांत इलाका अचानक अफरा तफरी में तब्दील हो गया, जब रेडीमेड गारमेंट्स की एक दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया तथा इस हादसे में लगभग 15 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया।

स्थानीय घंटाघर स्थित गुरूद्वारे के नजदीक जीन्स क्लब के संचालक सुनील रोहिल्ला ने बताया कि रविवार अल सुबह उनकी मार्केट में तैनात सफाई कर्मचारी का फोन आया था कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दमकल को सूचित किया। जिसके बाद दमकल भी मौके पर पहुंची तथा करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था तथा इस आग से उन्हें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

शॉट सर्किट होने की वजह से दुकान आग की भेंट चढ़ गई

दुकान संचालक सुनील रोहिल्ला ने बताया कि शनिवार रात को आंधी व बारिश के कारण पूरी रात लाइट नहीं थी तथा रविवार अल सुबह लाईट आई थी तथा उनका अंदाजा है कि तभी शॉट सर्किट होने की वजह से उनकी दुकान आग की भेंट चढ़ गई। संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे फिर से अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें।

वहीं जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए घंटाघर घर मार्केट प्रधान अतुल रोहिल्ला व कॉस्मेटिक एसोसिएशन भिवानी के प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि इस हादसे ने ना सिर्फ व्यवसायी को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि एक परिवार की रोजी-रोटी भी छीन ली है।

जिला प्रशासन पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देकर राहत पहुंचाए

ऐसे में जिला प्रशासन पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देकर राहत पहुंचाए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि वे दुकानदारों को आगजनी की घटना का शिकार होने से बचाने के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाकर उन्हें जागरूक करे। रोहिल्ला व बंसल ने कहा कि वे दुकान संचालक सुनील रोहिल्ला को हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन व जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

यह भी पढ़े : Jind News : अग्रवाल परिचय सम्मेलन सात सितंबर को जींद में