(Bhiwani News) भिवानी। महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय भिवानी मे स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस पार्टी में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर बिटस संस्थाओं के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शशि रंजन परमार जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्राओं को सफल होने व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा0 सुरेन्द्र चौहान, डॉ. सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ बलवान सिंह, डॉ पवन मित्तल व डॉ सुधा चौहान (सेवानिवृत प्राचार्य वैश्य महाविद्यालय, भिवानी) ने निभाई। सभी छात्राओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर दीपिका मिस फेयरवेल, लता मिस पर्सनालिटी, व साक्षी मिस टैलेंट रही महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विक्रम सिंह परमार ने महाविद्यालय में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे कठोर मेहनत व अनुशासन के बल पर जीवन मे सफल हो और अपने कॉलेज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मोनिका परमार, प्रो. नीतू, प्रो.प्रीतम, प्रो.शारदा, प्रो.किरण, प्रो. संजय कुमार उपस्थित रहे व इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान किया। डॉ विनय शर्मा प्राचार्य बी. एड .कॉलेज और संयोजक प्रवीण शर्मा जी का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।