(Bhiwani News) भिवानी। उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की अकादमिक श्रेष्ठता के परिचायक है। यह बात वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकवृंद को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 345 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 23 विद्यार्थियों के अंक 95 प्रतिशत अथवा अधिक रहे, 78 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कुल 218 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करते हुए मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया तथा 307 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय गत दो दशकों से भी अधिक समय से अनवरत कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा
मात्र 38 विद्यार्थियों के अंक ही द्वितीय श्रेणी में रहे जबकि ना तो कोई विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में रहा ना ही कोई अनुत्तीर्ण हुआ। इस मौके पवर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट तथा वैश्य मॉडल स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला व कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने कहा कि विद्यालय गत दो दशकों से भी अधिक समय से अनवरत कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा है एवं आगे भी देता रहेगा। इस अवसर पर कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करने वाले अनेक विद्यार्थी ,उनके अभिभावक एवं उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकवृंद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जनसंघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन