• वैश्य महाविद्यालय भिवानी का वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं पुस्तकालय ब्लॉक का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
  • शैक्षणिक,राष्ट्रीय सेवा योजना,एन.सी.सी., खेलों,सांस्कृतिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले 200 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

(Bhiwani News) भिवानी। शिक्षा, संस्कार व संस्कृति हमारे देश की पहचान है इसी को अनुसरण करते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ना चाहिए। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं पुस्तकालय ब्लॉक के उद्घाटन समारोह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन, विभाग के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कही।

उन्होंने कहा कि समाज के पुरोधाओं द्वारा लगाया गया शिक्षा रूपी पौधा आज वट वृक्ष बनकर युवाओं को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपने स्थापना काल से ही वैश्य महाविद्यालय का इतिहास गौरवपूर्ण रहा हैं, यहां से पढ़े विद्यार्थी आज अपने हर क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने संस्थान की। उन्नति का साधुवाद देते हुए महाविद्यालय में स्किल सेंटर की स्थापना के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

महाविद्यालय की छात्रा छवि को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शैक्षणिक, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी., खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले 200 विद्यार्थियों को 4 लाख रुपये की नकद राशि के पुरस्कार के प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की छात्रा छवि को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया।

समारोह में वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल को बाबू बनारसी दास गुप्ता अवार्ड प्रदान करते हुए ग्यारह हजार रुपए नकद, शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की एन सी सी इकाई के कैडेट्स ने एन सी सी अधिकारी कैप्टन अनिल तंवर के नेतृत्व में अतिथियों की अगुवाई की। वैश्य मॉडल स्कूल के बैंड की टीम के विद्यार्थियों ने बैंड मास्टर अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया।समारोह में मंच का सफल संचालन डॉ. हरिकेश पंघाल एवं डॉ. वंदना वत्स, ने किया।

उच्च स्तर की डिग्री हासिल करवाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी अहम योगदान

समारोह अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च स्तर की डिग्री हासिल करवाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है। युवाओं से उन्हें अनेक अपेक्षाएं होती हैं। इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लेना चाहिए और प्रदेश व समाज के सर्वांगीण विकास में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया और बताया कि महाविद्यालय पिछले 80 वर्षों से उन्नति के नये कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान करके भारत को उन्नत के राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी., खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार समाजसेवी रामदेव तायल, नंदकिशोर अग्रवाल, रामनिवास सिवानी वाला, शिक्षाविद टी सी गोयल, पवन गोयल, दीपक गुप्ता, डॉ सतीश आर्य, जे.पी. शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, सुंदरगोटे वाला, एडवोकेट सुरेन्द्र जैन, नरेश गर्ग, महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय का 58वां वार्षिकोत्सव छह मई को : प्राचार्य सत्यवान मलिक