- जागरूकता अभियान चलाकर लोहारू पुलिस ने दिया छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश
Bhiwani News(आज समाज) लोहारू। नशा नाश की जड़ है तथा नशे की लत इंसान को अपराध की ओर धकेलती है। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उदेश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को लोहारू नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से लोहारू पुलिस ने छात्रों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
क्षेत्र में बहुत से लोग किसी न किसी प्रकार के नशे में लिप्त
लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के खतरों, उसके शारीरिक और मानसिक प्रभावों और मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध उपचार संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बहुत से लोग किसी न किसी प्रकार के नशे में लिप्त हैं। इस कारण बच्चों को बचपन से ही नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें नशे मुक्ति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ मिले तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ मिले तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र लोहारू के संचालक राकेश आर्य ने भी छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया तथा थाना प्रभारी को अवगत करवाया कि नगर के निजी व सरकारी स्कूलों के आसपास बनी दुकानों पर तंबाकू उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे है जिस पर थाना प्रभारी ने दुकानों पर रैड की तथा दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान एक दुकानदार ने मौके पर ही अपनी दुकान के तंबाकू उत्पाद जला दिए।