- परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के दिए निर्देश
(Bhiwani News) भिवानी। डीसी महावीर कौशिक ने आज जिला में संचालित नीट की परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात स्टाफ सदस्यों को परीक्षा के शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि रविवार को नीट की परीक्षा के लिए भिवानी शहर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्थित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, राजीव गांधी राजकीय महिला कॉलेज, एमएनएस कॉलेज, सेक्टर 13 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं परीक्षाओं को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए सीसीटीवी कैमरे आदि स्थापित किए गए।
तैनात स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए
नीट परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने को लेकर डीसी श्री कौशिक ने हरियाणा विद्यालय बोर्ड स्थित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय और एमएनएस कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर के आसपास निश्चित दूरी के अंदर कोई व्यक्ति नजर ना आए। अधिकृत व्यक्ति के इलावा परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए। परीक्षा का निष्पक्ष ढंग से संचालन हो।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा के बाबा भगीरथ महाराज की जयंती मनाने के फैसले पर ओड समाज में खुशी : सुरेश ओड