- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सफल कूटनीति के कारण विश्व में भारत का बज रहा डंका : सांसद किरण चौधरी
(Bhiwani News) भिवानी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सफल कूटनीति के कारण विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भारत विकसित देश की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट व यमुना नगर को 800 मेगावाट अतिरिक्त यूनिट का शुभारंभ कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास के द्वार खोले हैं।
इनसे प्रदेश में स्वार्गीण विकास होगा। आय के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढेंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के हित में है। इस बिल से पिछड़े वर्ग मुसलमानों की महिला व बच्चों को भी वक्फ संपत्ति का लाभ मिलेगा।
ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हे भाग लेने का अवसर मिला : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी मंगलवार को स्थानीय विजय नगर स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता उपरांत लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सांसद के तौर पर उन्हें भारत के प्रतिनिधिमंडल के साथ कई बार विदेशों में जाने का मौका मिला है। विश्व के विकसित देश भी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि हालही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हे भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य है।
इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लीयर पॉवर पॉलिसी पर देश का रूख दुनिया को बताना रहा। उन्होंने कहा कि भारत की नीति के अनुसार भारत न्यूक्लीयर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत मध्यस्थता बनकर विवादों और समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी देश का रूख रखे जाने की बात कही।
महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रूख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रुख को लेकर बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के हितों को लेकर गंभीर
किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में मुसलमानों के हितों को लेकर अपने वक्तव्य में जो बात कही है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के हितों को लेकर कितने गंभीर है। हालही में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के तहत कुछ संशोधन किए गए, जिसके चलते अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ बोर्ड की संपत्ति का वास्तविक लाभ मिल सकेंगा।
नए संधोशन के धारा-40 के तहत अब मुस्लिम समुदाय के तहत पिछड़ा वर्ग, महिलाएं व बच्चों को विशेष अधिकार मिलेंगे तथा वक्फ बोर्ड की संपत्ति का प्रयोग इन वर्गो के हित में किया जा सकेगा। पहले ये अधिकार पुराने बिल के तहत सीमित लोगों तक थे तथा वक्फ बोर्ड के ट्रिब्यूनल के तहत इसको लेकर कोई भी आवाज नहीं उठाई जा सकती थी। अब वक्फ बोर्ड की जमीन को किराये पर देकर शैक्षणिक व अन्य कल्याणकारी संस्थानों में प्रयोग किया जा सकेगा।
अभी तक वक्फ संपत्ति का केवल तीन प्रतिशत इस्तेमाल होता था, अब वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का लाभ मुस्लिम समुदाय को व्यापक स्तर पर मिल पाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दो बार शीर्ष कमेटी की मीटिंग हो चुकी है, परन्तु अभी तक वे अपने नेता नहीं चुन पाए है।
ऐसे में कांग्रेस प्रदेश व देश का क्या भला करेेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है इसलिए वे अपनी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच है। वे देशहित को सर्वपरि मानते हुए बहुत बड़े विजन को लेकर चल रहे है। सदियों से चले आ रहे आधारहीन अधिनियमों को संशोधित किया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं
राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने एक-एक करके सैकड़ों लोगों की बिजली, पानी, सीवरेज, कानूनी कार्रवाई करने, सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से संबंधित, राशन कार्ड व विभिन्न सामाजिक पेंशन का लाभ लेने से संबंधित समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद व्यक्ति को बिन मांगे घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।
इस अवसर पर चेयरमैन शीशराम गोलागढ़, एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, ठा. अमर सिंह, कृष्ण लेघा, विजय खोरड़ा, प्रदीप गोलागढ़, दिलबाग निमड़ी, वासु शर्मा, रोहतास दहिया, सत्यनारायण शर्मा, जय सिंह वाल्मीकी, सत्यवान हसान व सहित सेकड़ों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : परीक्षा विभाग में खामियों को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय कंट्रोल को सौंपा ज्ञापन