- बुकसेलर एवं स्टेशनर्स एसोसिएशन ने की एचटेट परीक्षा के दौरान दुकानें बंद न करवाने की मांग
(Bhiwani News) भिवानी। 30 और 31 जुलाई को होने वाली एचटेट परीक्षा के दौरान पुस्तक और स्टेशनरी की दुकानें बंद ना करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को बुकसेलर एवं स्टेशनर्स एसोसिएशन भिवानी ने उपायुक्त साहिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि केवल उन्हीं दुकानों को बंद करवाया जाए जो वास्तव में परीक्षा को प्रभावित करती हैं, न कि सभी पुस्तक और स्टेशनरी की दुकानों को।
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बुकसेलर एवं स्टेशनर्स एसोसिएशन भिवानी के प्रधान दीपक नाहडिय़ा, मीडिया प्रभारी मनीष गुरेजा पार्षद व सदस्य अंकुर कौशिक पार्षद ने सीईटी परीक्षा का हवाला देते हुए बताया कि उस दौरान पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेताओं ने स्थानीय हांसी चौक पर परीक्षार्थियों और उनके साथ आए अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी। इसके अलावा, उन्होंने परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी मदद की थी।
पुस्तक और स्टेशनरी की दुकान परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराती हैं
हालांकि पुलिस प्रशासन ने परीक्षा प्रभावित होने की बात कहकर उनकी दुकानों को बंद करवा दिया था, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। उन्होंने उपायुक्त से अपनी व्यथा व्यक्त की और आगामी एचटेट परीक्षा में ऐसी स्थिति से बचने का अनुरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि पुस्तक और स्टेशनरी की दुकान परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराती हैं और उन्हें किसी भी तरह से परीक्षा प्रक्रिया में बाधा नहीं डालती हैं। उन्होंने मांग की कि एचटेट परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जो परीक्षा को प्रभावित करते है, उन दुकानों को ही बंद करवाया जाए। इस अवसर पर अनेक पुस्तक और स्टेशनरी संचालक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से किया आंदोलन का ऐलान