- प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करता है तीज का पर्व : सुरेश ओड
(Bhiwani News) भिवानी। तीज के पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश ओड ने रविवार को अपनी सवा दो वर्षीय नातिन तेजस्वी के कोमल हाथों से बवानीखेड़ा के हुडा सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में 21 पौधों का रोपण करवाया। इस अवसर पर ओड ने इन सभी रोपित पौधों के संरक्षण और देखभाल का जिम्मा भी स्वयं लिया। इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश ओड ने कहा कि तीज का पर्व प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करता है।
उद्देश्य नई पीढ़ी को बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करना
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अपनी नातिन तेजस्वी के हाथों पौधारोपण करवाने का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। उनका मानना है कि बच्चे जब स्वयं ऐसे कार्यों में शामिल होते हैं, तो वे प्रकृति के महत्व को बेहतर ढंग से समझते हैं और भविष्य में भी इसके संरक्षण के लिए प्रेरित होते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी उचित देखभाल और संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इन सभी 21 पौधों के बड़े होने तक उनकी देखरेख का जिम्मा उठाया है।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : आपात स्थित में 21 युवा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान