• कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत पक्षियों के लिए 100 घोसले व 50 टीन बनाए : केके वर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति की मीटिंग का आयेाजन किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक केके वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे है, जिसके तहत कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत पक्षियों के लिए 100 घोसले व दाना-पानी के लिए 50 टीन बनाए गए है, जिन्हे पार्कों में लगाया जा रहा है।

गांयों के लिए भी 20 गौ-ग्रास टीन तैयार किए

इसके अलावा गांयों के लिए भी 20 गौ-ग्रास टीन तैयार किए हैं। जिनमें से 12 टीन पुराने हाउसिंग बोर्ड में पायलट रिहर्सल हेतु लगाकर आजमाया गया। वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 के सीजन के लिए कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत 300 ट्री-गार्ड और बनाने का लक्ष्य लिया गया है, जिनको 200 रूपये सिक्योरिटी लेकर नागरिकों को दिया जाएगा तथा अगले वर्ष फोन उनमें पौधे देखकर 250 रूपये मे वापिस भी लिया जाएगा अर्थात समिति द्वारा 50 रूपये इनाम के दिए जाएंगे। उनके इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा नर्सरी में 5 हजार पौधे नि:शुल्क बांटने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य रविंद्र वैद ने समिति कार्यालय, कार्यशाला व नर्सरी को देखकर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक को बुलाकर चल रहे कार्यों का अवलोकन करवाया। जिला प्रधान विरेंद्र कौशिक ने समिति के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सरकार की नीतियां बताकर सुनी समस्याएं