- सडक़ सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, प्रशासन की एडवाईजारी का पालन करे नागरिक : उपायुक्त
- हिट एंड रन के अब तक आ चुके है करीबन 50 मामले, 17 केस पोर्टल पर किए अपलोड : उपायुक्त
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे हिट एंड रन सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने गर्मी के मौसम और हीट वेव अलर्ट को देखते हुए वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि गाडिय़ों में डीजल या पेट्रोल डलवाते समय टंकी की क्षमता से चार-पांच लीटर कम ही भरवाएं, ताकि अत्यधिक गर्मी में विस्फोटक स्थिति न बने। साथ ही, वाहन के टायरों में भी क्षमता से कम हवा भरवाना चाहिए जिससे टायर फटने की संभावना कम हो सके। गर्मी के मौसम में गाडिय़ों की तेज रफ्तार और अधिक हवा से भरे टायर जानलेवा साबित हो सकते हैं।
अधिक गर्मी के कारण शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है और थकावट महसूस होती है
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अधिक गर्मी के कारण शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है और थकावट महसूस होती है। ऐसे में वाहन चालकों को अपने साथ शीतल पेयजल और हल्के खाद्य पदार्थ अवश्य रखने चाहिए। सूती कपड़े पहनें और आवश्यकता पड़ने पर ही वाहन चलाएं। यदि चक्कर आए या जी मिचलाए तो तुरंत वाहन रोक दें, पानी पिएं और चिकित्सक की सलाह लें।
हिट एंड रन के लगभग 50 मामले सामने आ चुके
हिट एंड रन कानून को लेकर उपायुक्त ने बताया कि यह कानून जनहित में है और इसके बारे में जानकारी के लिए नागरिक एसडीएम या डीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हिट एंड रन के लगभग 50 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 केस पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं और शेष 33 मामलों में कमी दूर कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और प्रशासन, सामाजिक संगठन मिलकर आम जनता को जागरूक करने में लगे हुए हैं। गर्मी के मौसम में सतर्क रहकर हम हादसों से बच सकते हैं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।
भारत सरकार एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा गठित हिट एंड रन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि जैसे कोहरे में सडक़ नियमों का पालन अनिवार्य होता है, वैसे ही गर्मी के मौसम में भी सतर्कता और नियमों का पालन अत्यंत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड परीक्षा का परिणाम