- एमपीएचई एसोसिएशन की लोहारू खंड कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न
(Bhiwani News) लोहारू। मंगलवार को नगर स्थित उप नागरिक अस्पताल परिसर में एमपीएचई एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी उपस्थित रही तथा लोहारू खंड की नई कार्यकारिणी का गठन करने बारे विचार विमर्श किया गया। मंच संचालन अजय दहिया द्वारा किया गया। इस दौरान विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से एमपीएचई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बबीता देवी को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का लोहारू खंड का प्रधान चुना गया जबकि मंदीप कुमार को सचिव चुना गया।
चुनाव के बाद नवनियुक्त खंड कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई
वहीं नीरज देवी को उपप्रधान, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र को सहसचिव चुना गया। पे्रस सचिव की जिम्मेवारी अजय कुमार को दी गई तथा सुमेर सिंह को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। चुनाव के बाद नवनियुक्त खंड कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। जिला प्रधान रविंद्र धोनी ने नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू खंड की कार्यकारिणी पूरी एकजुटता के साथ एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें ताकि एसोसिएशन द्वारा उनकी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए जोरदार पैरवी की जा सके।
राज्य प्रधान शर्मिला देवी ने कहा कि एसोसिएशन का प्रयास है कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, इसके लिए एसोसिएशन प्रयास कर रही है। किसी भी एमपीएचई एसोसिएशन के सदस्य को किसी प्रकार की परेशानी है तो वह उसे एसोसिएशन के समक्ष रख सकता है, उसका हर संभव समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को भी सुना तथा जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान लोहारू सीएचसी के अंतर्गत सभी एमपीएचएच व एमपीएचडब्ल्यू मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गर्मी के बीच तरबूज बना लोगों की पहली पसंद