(Bhiwani News) भिवानी। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया वेतन एवं आशा वर्कर्स को एएनएम द्वारा प्रताड़ित करने के खिलाफ भिवानी व दादरी की आशा कर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने की संयुक्त अध्यक्षता सुमन, सुमन, रितू, परगी, दर्शना, प्रेमपति ने की व मंच संचालन यूनियन भिवानी जिला सचिव सुशीला सरोहा ने किया। धरने के बाद जिला उपायुक्त के मार्फत मिशन निदेशक को ज्ञापन भेजा गया व लोहारू की आशाओं को प्रताड़ित करने की जांच करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। आज के रोष धरने को संबोधित करते हुए व यूनियन राज्य उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने कहा कि आये दिन आशा कर्मियों को भारी शोषण से गुजरना पड रहा है। लोहारू व बहादुरगढ़ में एएनएम द्वारा आशा कर्मियों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए है। इसके अलावा आशा कर्मियों की कई-कई महीने का मानदेय बकाया है।
सरकार ना केवल महंगाई व बेरोजगारी को रोकने में नाकाम रही हैं
आशा कर्मियों को प्रताडऩा की शिकायत तमाम अधिकारियों को किये जाने के बावजूद इनका समय रहते निपटाया नहीं जा रहा है, जिसके चलते आशा कर्मियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इनका समय रहते समाधान नहीं किया गया तो भिवानी दादरी की तमाम आशा कर्मी अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगी। सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि देश की मौजूदा नीतियों के चलते जनता के सभी हिस्सों का शोषण तेज हो गया हैं। सरकार ना केवल महंगाई व बेरोजगारी को रोकने में नाकाम रही हैं।
वही दूसरी ओर अपने चहेते कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं। देश की सभी ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन लागू करने, कच्चे कर्मचारियों, परियोजना कर्मियों को पक्का करने, लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण पर रोक लगाने, महंगाई, बेरोजगारी को खत्म करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर होने वाली 20 मई की देशव्यापी हड़ताल में प्रदेश की तमाम आशा कर्मी शामिल होंगी।
Bhiwani News : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने कसी कमर