• मांगें जल्द नहीं मानी तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल में अपनी ताकत दिखाएगी एआईयूटीयूसी : धर्मबीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। मजदूर-कर्मचारी से संबंधित विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) के भिवानी जिला प्रधान धर्मबीर सिंह व जिला सचिव कामरेड राजकुमार बासिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भिवानी के नगराधीश अनिल कुमार के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द सभी मांगे पूरी किए जाने की गुहार लगाई।

मांगपत्र के माध्यम से ये मांगे रखी

एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान धर्मबीर सिंह व जिला सचिव कामरेड राजकुमार बासिया ने मांगपत्र के माध्यम से श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड रद्द करने, न्यूनतम वेतन 28 हजार रुपये मासिक करने, न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपये मासिक करने, ठेका, कैजुअल, आउटसोर्स, सक्षम तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, आंगनबाड़ी, मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम और 800 रूपये दिहाड़ी देने, सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर स्थायी भर्तियां करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, निर्माण श्रमिकों की पंजीकरण प्रक्रिया सरल करने व हित लाभ देने की प्रक्रिया सरल करने, निजीकरण पर रोक लगाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने, श्रम कानून को सख्ती से लागू करने आदि मांगें केंद्र सरकार से की गई।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपरोक्त मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में एआईयूटीयूसी से संबंधित सभी यूनियनें बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव खरक में पहुंचे पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, ग्रामीणों ने किया स्वागत