- अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : प्रदीप गुलिया जोगी
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी। स्थानीय न्यायालय परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के नवनियुक्त शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी का अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर और लड्डू खिलाकर गुलिया को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। शहरी जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोर्ट पहुंचे प्रदीप गुलिया का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित हुए थे।
अधिवक्ताओं ने गुलिया के सम्मान में फूल मालाओं की बारिश कर दी और उनके समर्थन में नारे भी लगाए। सभी ने प्रदीप गुलिया को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई। इस सम्मान से अभिभूत होकर प्रदीप गुलिया जोगी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
हर समस्या के समाधान के लिए रहेंगे तत्पर
गुलिया ने कहा कि न्याय के प्रहरी के रूप में अधिवक्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अधिवक्ताओं की हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गुलिया ने कहा कि उनका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी सहयोग की अपील की ताकि वे सभी मिलकर क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए काम कर सकें।
इस अवसर पर धीरज सिंह, कुलवंत कोंटिया, विरेंद्र सिवाच, मनदीप एनएसयूआई, डा. फूल सिंह धनाना, ब्रह्मानंद, रघुवीर रंगा, सुरेश मेहरा, रणजीत सिंह बामला, मुकेश जांगड़ा, महिपाल तंवर, कमल प्रधान, देवेंद्र सोढी, राकेश पंवार, अंजू बाला अत्री, सुधीर खनगवाल, पवन गौतम, मंगेज तंवर, मनोज तंवर, कृष्ण मलिक, शुभेंद्र तंवर, सोनू वशिष्ठ सह सचिव, नीर कैलाश, हरेंद्र भालोठिया आदि अधिवक्तागण सहित शिव कुमार बोस, संजय, राबिन जोगी, रविकांत तोगडिय़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : मजदूरों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था ग्राम सभा का उद्देश्य : सरपंच