(Bhiwani News) भिवानी। 24-25 मई को अंबाला कैंट में होने जा रही नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए भिवानी की 17 सदस्यीय खिलाडिय़ों की टीम शनिवार को रवाना हुई।

कोच डॉ. प्रवीण गहलोत ने बताया कि इस टीम में लडक़ों के सब जूनियर वर्ग के 8 वर्ष आयु वर्ग में 20 किलो भार वर्ग में अरिजीत, 24 किलो में कर्तव्य, 25 किलो भार वर्ग में रेयांश, 30 किलो में विवियन, 33 किलो में मुकुल, 36 किलो भार वर्ग में सौरभ, 40 किलो भार वर्ग में देवांक और बारह वर्ष आयुवर्ग में 30 किलो में परमांश, 35 किलो में अनीस, कैडेट वर्ग में 52 किलो में हर्षित गहलोत,

जूनियर वर्ग में 45 किलो में धीरज, सीनियर वर्ग में साठ किलो में सुशील कुमार व लड़कियों के आठ वर्ष आयुवर्ग में 25 किलो में मृदुला, दस वर्ष में 40 किलो में कर्णिका, 14 वर्ष में 45 किलो में भव्य गहलोत व सब जूनियर काता में दिशा तथा सीनियर वर्ग में 68 किलो भार वर्ग में अंजली शामिल है।

शनिवार को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में संघ चेयरमैन कंवरलाल सिंह तंवर ने सभी खिलाडिय़ों को संघ की तरफ़ से टी शर्ट भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति का प्रतीक थी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर : सांसद रामचंद्र जांगड़ा