आज समाज नेटवर्क, अंबाला
Bhavip 63rd Foundation Day: भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में परिषद् के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर की न्यू माडल कालोनी में स्थित श्रीराम वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में शहर की मेयर शैलजा सचदेवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के मनोनीत सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा ने शिरकत की। परिषद् की ओर से अध्यक्ष चमन अग्रवाल, सचिव अंकुर गोयल व मौजूद सदस्यों ने अंगवस्त्र द्वारा अतिथिगण का स्वागत किया। इसके उपरांत मेयर शैलजा ने सर्वप्रथम आम का पौधा रोपित कर आज की इस मुहिम की शुरूआत की।
हवन यज्ञ उपरांत प्रवेश
उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज यह खुशी और गर्व का पल है कि मुझे आज अपने परिषद् परिवार के बीच आकर सावन माह के शुभारंभ के अवसर पर इस पावन धरती पर पौधारोपण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज ही के ही दिन नगर निगम में मेयर के नवनिर्मित कार्यालय के शुभारंभ पर हवन यज्ञ उपरांत प्रवेश होने जा रहा है । उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी से सम्मिलित होने का निवेदन किया। आज की मुहिम में कुल 11 पौधे रोपित किए गए जिनमें नीम, पापड़ी, जामुन आदि के फलदार, छायादार, हर्बल व औषधीय पौधे शामिल थे।
अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील
पौधारोपण उपरांत परिषद् के प्रैस सचिव राकेश मक्कड़ के निवास पर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा का स्वागत व अभिनंदन करते हुए शिखा मक्कड़ द्वारा शाल भेंट कर व परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में पर्यावरण के प्रतीक पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर परिषद् से भारती खन्ना, राकेश शर्मा, मनोज गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, यशस्वी गुप्ता, विनोद जांगड़ा, रविन्द्र ग्रोवर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी एवं राकेश मक्कड़ ने यह जानकारी सांझा करते हुए सभी नागरिकों से इस मानसून में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी