आज समाज, नई दिल्ली: Bharti Singh Birthday: एक समय था जब नमक-रोटी खाकर पेट भरती थीं भारती, और आज एक एपिसोड के लाखों चार्ज करने वाली सबसे पॉपुलर फीमेल कॉमेडियन हैं। पंजाब की गलियों से मुंबई के स्टेज तक का ये सफर आसान नहीं था, लेकिन भारती ने साबित कर दिया कि अगर हौसला हो तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।
2 साल की उम्र में पिता का साया छिना
3 जुलाई 1984 को अमृतसर (पंजाब) में जन्मीं भारती का बचपन संघर्षों से भरा रहा। जब वो सिर्फ दो साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया। मां ने सिलाई करके घर चलाया और भारती ने भी जल्द समझ लिया कि उन्हें अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद लड़नी होगी।
कॉमेडी से था पुराना रिश्ता
कॉलेज के दिनों में ही भारती को लोगों को हंसाना अच्छा लगता था, लेकिन इंडस्ट्री में फीमेल कॉमेडियन के लिए कोई जगह नहीं थी। फिर भी भारती ने हार नहीं मानी और ‘The Great Indian Laughter Challenge’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। यहीं से उनकी पहचान बनी ‘लल्ली’ और शुरू हुआ एक नया सफर।
इन शो से बनाई पहचान
भारती ने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हंसी के झरने दिए। उन्होंने न केवल स्टैंडअप किया बल्कि कई शो होस्ट भी किए। ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘हुनरबाज़’, और ‘खतरा खतरा खतरा’ जैसे शोज़ में उन्होंने अपनी मजाकिया परफॉर्मेंस से घर-घर में जगह बना ली।
भारती सिंह की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये
संघर्षों से शुरू हुआ ये सफर आज सफलता की ऊंचाइयों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है। वो एक आलीशान फ्लैट में पति हर्ष लिम्बाचिया और बेटे गोला के साथ रहती हैं। एक एपिसोड के लिए वो करीब 10–15 लाख तक चार्ज करती हैं।
फैंस के लिए हमेशा रहीं ग्राउंडेड
भारती का अंदाज़ हमेशा देसी, सिंपल और ऑडियंस से कनेक्ट करने वाला रहा है। उन्होंने कभी भी ओवरबोल्ड या डार्क ह्यूमर का सहारा नहीं लिया, और यही बात उन्हें बाकी कॉमेडियंस से अलग बनाती है।