आज समाज, नई दिल्ली: Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 एज की ग्लोबल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह फोन 13 मई को सुबह 9 बजे KST (भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे) लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के एक खास फीचर की पुष्टि कर दी है- इसमें कॉर्निंग का नया गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलेगा।
गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 स्क्रीन को और मजबूत बनाएगा
सैमसंग ने प्रेस रिलीज में साफ किया है कि गैलेक्सी S25 एज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे अब तक का सबसे एडवांस डिस्प्ले प्रोटेक्शन माना जा रहा है। इसमें ग्लास के मैट्रिक्स में क्रिस्टल एम्बेड किए गए हैं, जो इसकी मजबूती और क्रैक रेजिस्टेंस को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
कंपनी का कहना है कि यह नई ग्लास तकनीक न सिर्फ ड्यूरेबिलिटी बढ़ाती है बल्कि हाई ऑप्टिकल ट्रांसपेरेंसी भी बनाए रखती है। कॉर्निंग द्वारा इस्तेमाल की गई आयन एक्सचेंज प्रक्रिया इस ग्लास को और भी मजबूत बनाती है और किसी भी तरह के नुकसान से बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।
गैलेक्सी S25 एज में होंगे प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और स्लिम डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के बारे में कई अहम स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। यह फोन कंपनी की गैलेक्सी S25 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसे जनवरी में ग्लोबली पेश किया गया था। गैलेक्सी S25 एज इस सीरीज का सबसे पतला मॉडल होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.85mm और वजन 163 ग्राम होगा।फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर होगा, जो 12GB रैम के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा, जो विजुअल में स्मूथनेस और ब्राइटनेस के मामले में शानदार अनुभव देगा।
कैमरा क्वालिटी में मिलेगा 200MP का पावर
गैलेक्सी S25 एज की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा होगा, जो गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा, जो शानदार पोर्ट्रेट और वाइड एंगल शॉट्स के लिए होगा।
बैटरी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी में कोई समझौता नहीं
गैलेक्सी S25 एज में 3,900mAh की बैटरी होगी, जो डिवाइस स्लिम होने के बावजूद अच्छा बैकअप देगी। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।कनेक्टिविटी के मामले में गैलेक्सी S25 एज में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड वन यूआई 7 पर चलेगा, जिससे यूजर्स को नए फीचर्स और बेहतर इंटरफेस का एक्सपीरियंस मिलेगा।
कीमत और कलर ऑप्शन भी लीक
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन 256GB वैरिएंट में EUR 1,249 यानी करीब ₹1,19,000 और 512GB वैरिएंट में EUR 1,369 यानी करीब ₹1,30,000 में आ सकता है।फोन को तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन- टाइटेनियम जेटब्लैक, टाइटेनियम आइसीब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में लॉन्च किया जाएगा।गैलेक्सी S25 एज के इन सभी हाई-एंड फीचर्स और नई ग्लास तकनीक को देखकर साफ है कि सैमसंग एक बार फिर प्रीमियम सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।