आज समाज, नई दिल्ली: OTT Must Watch: जब सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की बात आती है तो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान साउथ की फिल्मों पर जाता है। यह भी सच है कि साउथ सिनेमा इस मामले में एक से बढ़कर एक फिल्में देता है, फिर चाहे वो सिनेमाघर हों या OTT प्लेटफॉर्म, हर जगह इन फिल्मों का दबदबा है। लेकिन हमारा हिंदी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है!

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 8 साल पहले बड़े पर्दे पर आई थी। और दिलचस्प बात यह है कि इतने सालों बाद भी सस्पेंस से भरी यह फिल्म OTT पर लोगों की ‘मस्ट वॉच’ लिस्ट में शामिल है। आइए जानते हैं आखिर ये कौन सी फिल्म है जिसकी हम बात कर रहे हैं।

OTT पर खूब देखी जाती है ये फिल्म

करीब 2 घंटे 36 मिनट की ये फिल्म आपको अपनी कहानी से इस तरह बांध लेती है कि आप हिल भी नहीं पाते। इसमें न तो बहुत ज़्यादा एक्शन है और न ही कान फाड़ देने वाले गाने. ये कहानी एक साधारण परिवार की है, जो अपनी ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी जी रहा है। लेकिन अचानक उनकी ज़िंदगी में ऐसा तूफ़ान आता है कि परिवार के लोग अंदर ही अंदर घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं।

पुलिस एक लड़के के अपहरण के शक में उस परिवार का पीछा करती है और उन्हें खूब परेशान करती है. अब सवाल ये है कि क्या वाकई उस परिवार का उस लड़के से कोई लेना-देना है? या फिर पुलिस उस परिवार को मनमाने तरीक़े से सज़ा देती है? ये जानने के लिए आपको OTT प्लैटफ़ॉर्म जियो हॉटस्टार पर अजय देवगन की फ़िल्म ‘दृश्यम’ देखनी होगी.

ये ‘दृश्यम’ फ़िल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी। अगर आपको याद हो तो ये साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की एक सुपरहिट फ़िल्म का हिंदी रीमेक है। निर्देशक निशिकांत कामत ने इस कहानी को बॉलीवुड के दर्शकों के सामने इतने शानदार तरीक़े से पेश किया कि पूछिए मत! यही वजह रही कि ‘दृश्यम’ बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट हुई और इसने ताबड़तोड़ कमाई करके सुर्खियाँ बटोरीं।

कब आएगी ‘दृश्यम 3’?

अब तक ‘दृश्यम’ के दो पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं और कमाल की बात ये है कि दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई हैं। 2022 में आई ‘दृश्यम 2’ ब्लॉकबस्टर रही! अब माना जा रहा है कि फ़िल्म के मेकर्स ‘दृश्यम 3’ की तैयारी में भी जुट गए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ में हमें क्या नया देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 Pro Launch: धमाकेदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और DSLR जैसे कैमरे के साथ मार्केट में मचाया धमाल