आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Benefits of Government Schemes in PPP Camp: शहर के मौहल्ला कुतुबपुर स्थितगोसाई धर्मशाला में फैमिली आईडी विभाग का विशेष कैंप आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
शिकायतों का मौके पर ही समाधान
कैंप में मुख्य रूप से फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं, कार्डों के अपडेट, पेंशन संबंधित शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। विभाग की ओर से विशेषज्ञ टीमों ने मौके पर ही दस्तावेज जांच कर समस्याओं का निवारण किया। इसके अतिरिक्त कैंप में हरियाणा सरकार की नई लाडो लक्ष्मी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।
समस्याएं सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया
शिविर में फैमिली आईडी विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने लाभार्थियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया और कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि हर नागरिक को उसके अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले। डॉ. खोला ने यह भी बताया कि फैमिली आईडी एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिससे सरकार पारदर्शिता और त्वरित लाभ वितरण सुनिश्चित कर रही है। कैंप के आयोजन में पूर्व नगर पार्षद प्रदीप भार्गव व प्रमिला भार्गव की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर उपस्थित Benefits of Government Schemes in PPP Camp
इस अवसर पर आचार्य दलीप शास्त्री, पंडित किशनचंद्र वशिष्ठ, बिंदु गुप्ता समेत अनेक समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में