कैबिनेट मंत्री सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने सतलुज भवन पर जड़ा ताला

Punjab-Haryana Water Dispute (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां हरियाणा सरकार केंद्र से हस्तक्षेप की मांग कर चुकी है। वहीं बीबीएमबी पर पंजाब सरकार ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगाए हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि नंगल डैम पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के चेयरमैन को आम आदमी पार्टी के वर्करों ने बंधक बना लिया है।

इसके बाद पंजाब सीएम भगवंत मान नंगल डैम पर जा रहे हैं। सीएम के साथ एडवोकेट जनरल मनिंदरजीत सिंह बेदी भी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक बीती रात भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी भाखड़ा नंगल डैम पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें डैम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वह सतलुज भवन में पहुंचे। यहां मेन गेट पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने समर्थकों सहित पहुंचे। उन्होंने सदन के मेन गेट ताला लगा दिया। आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हाईकोर्ट ने यह कहा था

मंगलवार को हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय ने इस गंभीर मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कहा कि दो पड़ोसी राज्यों के बीच पानी को लेकर इतना ज्यादा विवाद नहीं होना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि जो हम दुश्मन देश के साथ ऐसा कर रहे हैं, राज्यों के बीच ऐसा नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस बीबीएमबी के काम में दखल नहीं देगी, हरियाणा के पानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क करेगी। साथ ही कोर्ट ने हरियाणा के पानी के मामले में दखल से इनकार करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया है।

पानी को लेकर ये बोले थे सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि भाजपा ने जबरदस्ती गैर-संवैधानिक और गैर-कानूनी ढंग से बीबीएमबी की बैठक बुलाई और एक प्रस्ताव पारित किया कि पंजाब को अपने हिस्से के पानी में से हरियाणा को पानी देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सदन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्पष्ट तौर पर दृढ़ता से यह ऐलान करता है कि पंजाब सरकार अपने हिस्से में से हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ पीने के लिए जो पानी दिया जा रहा है, वही दिया जाएगा, इसके अलावा अतिरिक्त पानी की एक बूंद भी नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर