कार में सवार होकर जयपुर जा रहा था विकास कुमार
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आज अल सुबह एक रोड पर चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, जिस कारण कार चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान लोहारू के चैहड़ कलां निवासी विकास कुमार के रूप में हुई। विकास सिरसा में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

वह सोमवार सुबह करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच बैंक के काम से जयपुर जा रहा था। हादसा लोहारू के मनफारा मोड़ पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बैंक मैनेजर की अंदर ही जलने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद उनके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया।

तकनीकी खराबी के कारण लगी आग

प्राप्त जानकारी अनुसार लोहारू के चैहड़ कलां निवासी विकास कुमार बैंक के किसी काम से जयपुर जा रहा था। जैसे ही वह लोहारू के मनफारा मोड़ और खरखड़ी रोड के बीच पहुंचा तो तकनीकी खराबी के कारण कार में अचानक आग लग गई। रोड पर जा रहे लोगों ने कार में आग लगी देख पुलिस को सूचना दी। लोहारू थाने से सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और विकास कुमार की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल ने बताया कि मृतक के शव को पहले लोहारू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पोस्टमॉर्टम के लिए भिवानी जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

एक बेटी का पिता था विकास

विकास कुमार की शादी 6 मार्च 2024 को हुई थी। इसी साल 22 फरवरी 2025 को उनके यहां बेटी नविका का जन्म हुआ। वे कुल 5 भाई-बहन थे। जिनमें 2 भाई व 3 बहने हैं। विकास कुमार के भाई दिनेश ने बताया कि विकास गांव से आॅफिस के काम के लिए जयपुर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में तकनीकी कारणों से गाड़ी में आग लग गई और उसके भाई की जलकर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना