Bank Holiday : बैंक में होने वाली छुट्टियो की जानकारी RBI द्वारा समय समय पर दी जाती है अनेक दिवसों पर बैंको में अवकाश रहता है हालांकि कुछ राज्यों में बैंक में अवकाश राज्य में मनाये जाने वाले त्योहारो पर भी पर भी रहता है। RBI के नियमों के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश रहता है। अगर आपका भी कोई कार्य बैंक में अटका हुआ है या फिर आप बैंक जाने की सोच रहे है तो जान ले की बैंक खुला है या बंद।
मई में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे
अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि मई में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे। 18 और 25 मई को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 24 मई को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 26 मई को त्रिपुरा में काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के कारण स्थानीय बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 मई को हिमाचल प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
- 18 मई को रविवार की छुट्टी है।
- 24 मई को महीने का चौथा शनिवार है।
- 25 मई को रविवार की छुट्टी है।
क्या ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी?
इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए बिना किसी परेशानी के पैसे का लेन-देन कर सकते हैं। हालांकि, बैंक शाखा में कोई काम नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को जरूरी काम पहले ही निपटा लेने चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jan Aushadhi Yojana : जन औषधि योजना के अंतर्गत नए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, जाने कैसे करे आवेदन