भारत-पाक सीमा के निकट घूम रहा था आरोपी, पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Punjab News Update (आज समाज), पठानकोट : भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए तनाव व बनी युद्ध की स्थिति के बीच अब दोनों देशों के सुरक्षा बल बॉर्डर पर मुस्तैद हैं। इसी बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने भारत-पाक सीमा के निकट घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जिसे सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उक्त व्यक्ति ने खुद का नाम सैदुल अली पुत्र ऊनार अली निवासी रूदरापुरा हड़प्पा बांगलादेश बताया है। व्यक्ति की आयु 42 वर्ष के करीब है। हालांकि उक्त व्यक्ति फेंसिंग के पास क्या कर रहा था और क्यों यहां पहुंचा इसके बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

बीएसएफ ने बरामद किए दो पाकिस्तानी ड्रोन

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमांत गांव पल्ला मेघा व गंदू किलचा के खेतों में गिरे दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं। बीएसएफ का दावा है कि बॉर्डर पर तैनात इलेक्ट्रॉनिक काउंटर यंत्रों से उक्त दोनों ड्रोन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उनके खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती गांव पल्ला मेघा के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा है। हालांकि इसके आसपास हेरोइन व असलहा नहीं मिला है।

इधर अमृतसर में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

अमृतसर में दोनों देशों के सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सरहद लांघ कर भारतीय सीमा में आने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गत रात्रि जब बीएसएफ जवान गश्त पर थे तो उन्होंने हरकत देखी। जब रौशनी डाली गई तो पाकिस्तान की तरफ एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुका था। बीएसएफ जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घुसपैठ गांव करीमपुरा के नजदीक हो रही थी जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियारों सहित गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी गिरफ्तार