आर्मी इलाके में सुरक्षा के लिए किए गए विशेष बंदोबस्त
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा क अंबाला में आज से आगामी आदेशों तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई इन आदेशों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला गत दिवस अंबाला के डीसी की सेना के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आर्मी इलाके की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिए गए हैं। जिसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक कर यह निर्णय लिया है कि पूरे अंबाला में अब कहीं पर भी ड्रोन नहीं उड़ाने दिया जाएगा। यदि कोई ड्रोन उड़ाता है, और उसकी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आर्मी की मूवमेंट के बारे में भी किसी प्रकार की वीडियो आदि न चलाएं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
शादी में ड्रोन उड़ाने के लिए लेनी होगी परमिशन
डीसी तोमर ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। यदि किसी को अपनी शादी में ड्रोन उड़वाना है तो वह परमिशन लेकर उसे उड़वाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संबन्धित व्यक्ति को शादी समारोह में ड्रोन कौन से मॉडल का है, कितने वेट का है और कहां पर प्रयोग किया जाएगा, उसकी परमिशन लेनी होगी।
बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर होगी कार्रवाई
डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि अंबाला में ड्रोन उड़ाने के लिए संबन्धित व्यक्ति को अपनी शादी या समारोह के कार्ड के साथ अपने निकटतम थाने में जाकर परमिशन लेनी होगी। यदि यह परमिशन नहीं ली जाती है और ड्रोन उड़ाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 3 दिन तक बारिश की संभावना, आंधी-तूफान का भी चेतावनी