पंजाब में बड़ी वारदात की तैयारी में थे आरोपी, पुलिस पूछताछ में जुटी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की प्रदेश को अपराध मुक्त करने की कोशिश लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत ताजा सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने पिछले दिनों हुई बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार की बाद और उनसे की गई पूछताछ के आधार पर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद किया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान विशवजीत और जैक्सन के रूप में हुई है, जो नकोदर के शंकर गांव के रहने वाले हैं।

गिरोह के पांच सदस्य पहले किए जा चुके गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले में शामिल बीकेआई मॉड्यूल के पांच सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इनमें ऋतिक नरोलिया और सोनू कुमार उर्फ काली के साथ तीन नाबालिग आरोपी शामिल थे। उस समय पुलिस ने एक 86पी हैंड-ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल भी बरामद की थी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तारी की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीआई जालंधर ने हाल ही में राजस्थान से बीकेआई के दो सदस्यों—ऋतिक नरोलिया और एक नाबालिग आरोपी—को पकड़ा था और उनके कब्जे से भी एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद हुआ था। इन्हीं खुलासों के आधार पर आरोपी विशवजीत, जो मलेशिया भागने की फिराक में था, को कोलकाता से और उसका साथी जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। इनसे भी एक हैंड-ग्रेनेड बरामद हुआ।

विदेश में बैठे सरगना के इशारे पर कर रहे थे काम

डीजीपी ने पुष्टि की कि सभी आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई मास्टरमाइंड जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देश पर काम कर रहे थे। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस नवजोत सिंह माहल ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विशवजीत और जैक्सन ने इस वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह में अपने साथियों के माध्यम से ब्यास से दो हैंड-ग्रेनेड हासिल किए थे। इनमें से एक ग्रेनेड का इस्तेमाल करीब 10 दिन पहले एसबीएस नगर में शराब के ठेके पर धमाका करने में किया गया था।

ये भी पढ़ें : UP Crime News : किशोरी करती थी युवक से प्यार, नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट