• सरकार ने निजी अस्पतालों में अनेक ऑपरेशन बंद करवा दिए थे
  • आयुष्मान के तहत सर्जिकल शिविर आज से 22 तक : पीएमओ

Jind News(आज समाज) जींद। आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कई तरह के आप्रेशनों पर रोक लगाई गई है। जिसके चलते सोमवार से जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आयुष्मान के तहत सर्जिकल सप्ताह का आयोजन किया गया। पहले दिन नौ सर्जिकल आप्रेशन के लिए लोगों का चयन हुआ। जबकि अन्य छोटे-छोटे आप्रेशनों के लिए भी चिकित्सक ओटी में तैयार रहे।

आप्रेशन थिएटर के बाहर मरीजों के तिमारदारों की भारी भीड़ रही और आप्रेशन वाले मरीज की फिटनेस के लिए उनके तिमारदार इधर से उधर दौड़ते हुए नजर आए। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत अब निजी अस्पतालों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में आप्रेशन करवाए जाएंगे। फिलहाल इसे आयुष्मान सर्जिकल सप्ताह का नाम दिया गया है। इसे लेकर अस्पताल में पांच आप्रेशन थिएटर तैयार किए गए हैं।

नौ लोगों का सर्जिकल के लिए हुआ चयन

पहले दिन आप्रेशन के लिए फिटनेस पूरी होने पर नौ लोगों का सर्जिकल के लिए चयन हुआ। सर्जरी से संबंधित चिकित्सक पूरे छह दिन तक ओपीडी से आपरेशन थिएटर में ही नजर आएंगे। अस्पताल में घुटना से लेकर कुल्हे तक बदलने की बात कही जा रही है। आप्रेशन के लिए सर्जन व संबंधित चिकित्सक उपलब्ध रहें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों का रोस्टर भी तैयार कर दिया है।

नागरिक अस्पताल में 17 से 22 नवंबर तक दूरबीन से सभी प्रकार के आपरेशन जैसे पित्त की थैली, हड्डियों के सभी प्रकार के आपरेशन जैसे घुटना या कुल्हा बदलना, आंखों के मोतियाबिंद के आपरेशन, बच्चेदानी के सभी आपरेशन, सभी प्रकार के हार्निया, अपेंडिक्स, टॉसिल का आपरेशन, कान के पर्दे का आपरेशन, गला व जीभ की गांठ का आपरेशन,  अंडकोष में पानी भरना आदि के आपरेशन किए जाएंगे।

लगातार एक सप्ताह तक किए जाएंगे आप्रेशन

इसके अलावा भी कई प्रकार के आपरेशन किए जाएंगे। आप्रेशन के लिए अलग-अलग मरीजों के लिए अलग-अलग आपरेशन थिएटर बनाए गए हैं। नागरिक अस्पताल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पांचों आपरेशन थिएटर पूरे छह दिन तक चलते रहेंगे।

पीएमओ डॉ. रघुवीर पूनिया ने बताया कि पहले दिन नौ लोगों का सर्जिकल आप्रेशन के लिए चयन हुआ है। इस के अलावा अन्य मरीजों का भी आप्रेशन के लिए चयन हुआ है। लगातार एक सप्ताह तक आप्रेशन किए जाएंगे। जो चिकित्सक शाम को आपरेशन करेंगे, वह सुबह ओपीडी करेंगे। अधिक से अधिक मरीजों के आपरेशन करवाने को लेकर अस्पताल कटिबद्ध है।

यह भी पढे : Jind News : धान के अवशेष जलने पर जिले के दस पुलिस कर्मचारी सस्पेंड