- बिना किसी सीमा और शर्त के मिलनी चाहिए बेहतर चिकित्सा सुविधा : मास्टर वजीर सिंह
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Ayushman Bharat Scheme was Unacceptable: रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंद्ध संघ अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन रजि. नंबर-00196 के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर वजीर सिंह एवं महासचिव रतन कुमार जिंदल, जिला प्रधान नरेश शर्मा, मा. रण सिंह सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने भिवानी के खजाना अधिकारी से मुलाकात की।
खजाना अधिकारी इस मामले में अनभिज्ञ
यह मुलाकात आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जोडऩे के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए की गई थी, जिसके बारे में महानिदेशक खजाना अधिकारी चंडीगढ़ के दिनांक 14.07.2025 के पत्र में उल्लेख किया गया था। प्रतिनिधिमंडल को यह जानकर चिंता हुई कि खजाना अधिकारी इस मामले में अनभिज्ञ थे। हरियाणा के सभी जिलों में सेवानिवृत्त कर्मचारी आयुष्मान भारत कार्ड योजना को लेकर चिंतित हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वजीर सिंह एवं महासचिव रतन कुमार जिंदल ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए पहले से ही 5 लाख रुपये की सीमा वाले आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं।
मैडिकल रीइम्बर्समेंट स्कीम Ayushman Bharat Scheme was Unacceptable
सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी पहले से ही मैडिकल रीइम्बर्समेंट स्कीम के तहत आते हैं। ऐसे में सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अलग से क्या लाभ देना चाहती है, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कई बीमारियां कवर नहीं होती हैं, जिनका इलाज उन्हें अपने खर्च पर कराना पड़ता है।
इन चिंताओं को देखते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस योजना को अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि उन्हें बिना किसी सीमा और शर्त के बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसी कारण से संघ के प्रधान और महासचिव ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की है कि वे फिलहाल आयुष्मान भारत के तहत कार्ड बनवाने की जल्दबाजी ना करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पत्र खजाना अधिकारी का है और सरकार के आधिकारिक निर्देश अभी तक नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में