• डेंगू रोकने में आमजन का सहयोग आवश्यक: संदीप कुंडू

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Awareness about Dengue – Malaria: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालवा के तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा स्कूली बच्चों को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया बुखार के कारण, लक्षण व बचाव हेतु पूरी जानकारी दी। गांव कालवा में स्वास्थ्य सुपरवाइजर बिजेंद्र बूरा, संदीप कुंडू व सुखेंद्र शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को डेंगू रोधी मुहिम का हिस्सा बनाने हेतु विशेष रूप से प्रेरित किया गया एवं सहयोग की अपील की गई।

आमजन को बचाव हेतु जागरूक

बच्चों को समझाते हुए स्वास्थ्य टीम द्वारा बताया गया कि विभाग जुलाई को डेंगू रोधी माह के रूप में मना रहा है व आमजन को बचाव हेतु जागरूक कर रहे है अब बारिश का मौसम चल रहा है। हमने अभी तक कूलर में जमा पानी को नही निकाला है, जो मच्छर के लिए नर्सरी का कार्य कर रहा है। जिससे मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में घर के आसपास एवं घर के अंदर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भर दें।

सजग व सतर्क रहने की अपील Awareness about Dengue – Malaria

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आमजन को इस मौसम में मलेरिया, डेंगू आदि से सजग व सतर्क रहने की अपील कर रही है। डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स कम होने से रक्तस्राव का जोखिम रहता है जो कि जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए जागरूक रहकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई