- अजीत सिंह ने की हरियाणा में सबसे अधिक ट्रांजेक्शन
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Award Received for Services in CSC: सीएससी दिवस पर यशोभूमि, द्वारका (नई दिल्ली) में डिजिटल समावेश के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम में गांव गुरावड़ा के वीएलई अजीत सिंह को सम्मानित किया गया है। अजीत सिंह ने अपने क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जनकल्याणकारी सेवाओं का नागरिकों को लाभ देते हुए यह अवार्ड हासिल किया है।
अनेक डिजिटल सेवाएं दी जा रही
अजीत सिंह ने बताया कि उनकी सीएससी पर मुख्य रूप से बैंकिंग सेवाएं, पेंशन वितरण, फसल बीमा, मैरिज सर्टिफिकेट बनाना तथा अनेक डिजिटल सेवाएं दी जा रही हैं। जिनमें उन्होंने सर्वाधिक कार्य कर यह अवार्ड प्राप्त किया है। डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आयोजित सीएससी दिवस कार्यक्रम में आए देश भर के ग्रामस्तरीय सीएससी संचालकों ने डिजिटल इंडिया का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाकर एक उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सर्वाधिक डिजीटल सेवाएं देने पर बधाई
सीएससी संचालक अजीत सिंह को अपने क्षेत्र में सर्वाधिक डिजीटल सेवाएं देने पर जिला प्रशासन ने बधाई दी। अजीत सिंह की नागरिकों को घर बैठे डिजीटल भारत का लाभ पहुँचाने में उनकी यह भूमिका अत्यंत सराहनीय है। सभी सीएससी संचालक नागरिकों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का डिजीटल माध्यम से बेहतरीन कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
निर्धारित शुल्क अनुसार लोगों को लाभ Award Received for Services in CSC
जिला प्रबंधक सीएससी जगदीप ने जिला के सभी सीएससी संचालकों से अपील की है कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित शुल्क अनुसार लोगों को लाभ दें। किसी भी नागरिक को परेशानी न हो, इसके लिए अपने क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में