आज समाज, नई दिल्ली: Avneet Kaur : सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर ने एक बार फिर इंटरनेट का का तापमान बढ़ा दिया है। इस बार वजह बनी है उनकी ताज़ा बीचसाइड रील, जिसमें वह पर्पल बिकिनी में समंदर की लहरों का बेफिक्र मस्ती करती दिखाई दे रही है। अपने वेकेशन मूड में पूरी तरह डूबीं अवनीत ने फैन्स को ऐसा विजुअल ट्रीट दिया कि कमेंट सेक्शन में आग और दिल वाले इमोजी की बाढ़ आ गई।

खुले बाल, चहकता चेहरा और सूरज की रोशनी

अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्टाइलिश पर्पल बिकिनी टॉप और चीता-प्रिंट सारोंग पहने हुए बीच किनारे दौड़ती दिख रही हैं। खुले बाल, चहकता चेहरा और सूरज की रोशनी में नहाई हुईं अवनीत एकदम फिल्मी फ्रेम में नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Happy Place”, और सच में ये वीडियो फैंस के लिए एक हैप्पी वाइब बन गया है।

इंस्टा एल्गोरिदम ग्लिच’: विराट कोहली

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अवनीत विराट कोहली की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। विराट ने गलती से एक्ट्रेस की एक तस्वीर लाइक कर दी थी, जिसे उन्होंने एक ‘इंस्टा एल्गोरिदम ग्लिच’ बताया था। लेकिन इसी एक गलती से अवनीत के फॉलोअर्स में एक ही दिन में 2 मिलियन का बूस्ट आ गया था। तब से अवनीत लगातार ट्रेंड में बनी हुई हैं।

स्माइल दिल चुरा ले गई’

फैंस बोले- ‘क्यूटनेस ओवरलोड’, ‘आपकी स्माइल दिल चुरा ले गई’ अवनीत की इस वीडियो पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त है। एक यूजर ने लिखा, “आपकी स्माइल बहुत प्यारी है,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “बोल्ड और ब्यूटीफुल अवनीत कौर!” सोशल मीडिया पर उनके हर पोस्ट को लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड