नवरात्र व जीएसटी दरों में कमी के चलते एक ही दिन में कारों की हुई रिकॉर्ड बिक्री, तीन बड़ी कंपनियों ने बिक्री के बनाए रिकॉर्ड

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : नवरात्र के साथ ही भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देश में एक तरफ जहां नवरात्र का जश्न है वहीं सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती के बाद सभी जरूरी सामान के साथ-साथ आॅटो सेक्टर (बाइक और कार) की कीमतें भी कम हो गई हैं। जिससे ग्राहक इनकी खरीदारी के लिए टूट पड़े। नतीजा यह हुआ कि नवरात्र के पहले ही दिन देश की तीन बड़ी कार कंपनियों ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया।

इन तीन कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें

देश में जिन तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा कारें बेची हैं उनमें मारुति सबसे ऊपर है। मारुति ने अपने इतिहास में एक दिन में 30 हजार कार बेचने का अपना ही 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 22 सितंबर को कंपनी ने 30 हजार कार बेचीं। मारुति का वर्तमान समय में यह रिकॉर्ड इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि तीस साल पहले मारुति को बाजार में इतनी ज्यादा प्रतिद्वंदता का सामना नहीं करना पड़ता था। जीएसटी दरें कम होने से छोटी कारों के दाम 10-15% सस्ते हो गए, जिससे मिडिल क्लास फैमिली वाले शोरूम में पहुंच गए।

हुंडई और टाटा ने भी बनाया रिकॉर्ड

हुंडई ने नवरात्रि के पहले दिन करीब 11,000 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले 5 साल का उसका सबसे अच्छा एक दिन का रिकॉर्ड है। एक डीलर ने बताया कि टैक्स कम होने से सुबह से ही वहीं टाटा ने पहली एक दिन में 10,000 से ज्यादा कारें डिलीवर कीं। नेक्सॉन और पंच जैसे मॉडल्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही। टाटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये शुरूआत है और आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ेगी।

कंपनियां दे रही विशेष छूट

वाहन बिक्री के पीछे जीएसटी दरें तो मुख्य कारण है ही लेकिन आॅटो कंपनियों द्वारा अपने वाहनों पर दी जा रही विशेष छूट के चलते भी ग्राहक वाहन खरीद रहे हैं। कुछ डीलरों ने यह विशेष नवरात्र उत्सव के नाम से चला रखी है तो कुछ नवरात्र स्पेशल के नाम से विशेष छूट दे रहे हैं।