19 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही है तीन वनडे मैच की सीरीज
AUS vs SA ODI Series (आज समाज), खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 अगस्त से शुरू हो रही तीन वनडे मैच की सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक के बाद एक तीन बड़े झटके उस समय लगे जब उसके तीन प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। बाहर हुए खिलाड़ियों में ओवन प्रोटियाज, लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट हैं। तीनों ही खिलाड़ी अभ्यास के दौरान चोट लगने से घायल हो गए और तीनों ही वनडे सीरीज से बाहर हो गए। क्रिकेट आॅस्टेलिया ने इसकी पुष्टि की है।
इस तरह है वनडे सीरीज का शेड्यूल
ज्ञात रहे कि दोनों टीमों के बीच फिलहाल टी-20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं और अंतिम मैच आज खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर साउथ अफ्रीका ने 12 अगस्त को दूसरा टी-20 मैच 53 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला मैच आॅस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था। तीसरा मैच 16 अगस्त को कैर्न्स में खेला जाएगा। यहीं 19 अगस्त को वनडे सीरीज का पहला मैच भी होगा। फिर 22 और 24 अगस्त को मैकाय में आखिरी 2 वनडे होंगे।
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जैवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन और एडम जम्पा।
घायल खिलाड़ियों का स्थान लेंगे ये खिलाड़ी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्लेयर्स की जगह आरोन हार्डी, कूपर कोनोली और मैथ्यू कुह्नेमन को शामिल किया। वनडे सीरीज 19 अगस्त से खेली जाएगी। ज्ञात रहे कि आॅलराउंडर मिचेल ओवन चोट के कारण तीसरा टी-20 भी नहीं खेल सकेंगे। दूसरे टी-20 में बैटिंग के दौरान कगिसो रबाडा की गेंद उनके बैट से लगकर हेलमेट से जा लगी। जिस कारण फिजियो को मैदान में आना पड़ा। ओवेन ने बैटिंग जारी रखी, लेकिन कुछ देर बाद ही आउट हो गए। मैच खत्म होने के बाद मेडिकल टीम ने ओवेन को तीसरा टी-20 नहीं खेलने की सलाह दी। उन्हें 12 दिन तक क्रिकेट खेलने की परमिशन नहीं है, जिस कारण वे वनडे डेब्यू का मौका भी गंवा देंगे। उन्होंने पिछले महीने ही टी-20 डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें : Sports Policy 2025 : क्या खेलों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी राष्ट्रीय खेल नीति