पहले ही मैच में असफल रहा भारत का बल्लेबाजी क्रम
India Tour of Australia Live (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक दिवसीय और टी-20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया की निराशाजनक शुरुआत रही। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 136 रन ही बनाए। इस मैच में टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से धराशाही हो गया और सभी बल्लेबाजों ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने मात्र 21.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
तीन मैच की सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हार गई है। बारिश से प्रभावित मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। पर्थ के आॅप्टस स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने बारिश के कारण तय किए गए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए।
केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली।भारत के टॉप आॅर्डर के 4 बैटर इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा 10, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना सके।
शुभमन गिल को सीरीज में वापसी की उम्मीद
एशिया कप जीतने के बाद वेस्ट इंडीज को दो टेस्ट मैच की सीरीज में आसानी से हराने के बाद भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वर्षा बाधित पहले ही एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही शुभमन गिल की एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की शुरुआत भी हार के साथ हुई। हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने इस हार के बाद यह उम्मीद जताई है कि टीम सीरीज में वापसी करेगी। वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की बहुत सीनियर खिलाड़ी है और जब वे टीम में होते हैं तो उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।