हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर, नशे में धुत्त था कार चालक

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर रात उस समय चीख पुकार मच गई जब अचानक से एक तेज रफ्तार आॅडी कार फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलती हुई एक ट्रक से जा टकराई। इस हासदे में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसका मेडिकल कराया। जिसमें उसकी नशे में होने की पुष्टि हुई।

शनिवार देर रात हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात हुआ। जब वसंत विहार एरिया में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को उक्त आॅडी चालक ने कुचल दिया। इस हादसे में लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) के घायल होने की पुष्टि हुई है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने कार चालक शेखर (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में कार चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ हादसा का मामला दर्ज कर लिया है।

रात 1.45 बजे मिली पुलिस को सूचना

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि गत रात्रि 1.45 मिनट के करीब हादसा होने की सूचना मिली। घायल होने वाले दोनों परिवार के सदस्य मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। घायल साबामी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय सभी फुटपाथ पर सो रहे थे।

इसी दौरान सफेद रंग की कार ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक कार समेत भाग गया। मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि एक आॅडी कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार नंबर के जरिए पता चला कि यह वही कार है, जिसने फुटपाथ पर लोगों को कुचला है, पुलिस ने कार चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली में चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाले छह शव