आरबीआई ने जारी किए नए नियम, 21 नहीं देने होंगे 23 रुपए
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश में उपभोक्ताओं को सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से सभी छोट व बड़े बैंकों ने एटीएमएम (स्वचालित टेलर मशीनें) स्थापित की हुई हैं। इन्हीं के माध्यम से उपभोक्ताओं का एक बढ़ा वर्ग पैसे की निकासी करता है। इससे जहां उपभोक्ताओं को बैंक जाने और लाइनों में खड़े होने से मुक्ति मिलती है वहीं बैंक कर्मियों पर भी काम का लोड कम होता है। लेकिन अब एटीएम होल्डर्स के लिए आरबीआई ने नियमों में कुछ बदलाव किया है जोकि एक मई से प्रभावी हो गया है।
इतनी निकासी होगी निशुल्क
एटीएम से जुड़े आरबीआई के निर्देश गुरुवार से लागू हो गए हैं। अब ग्राहकों को एक महीने के दौरान एटीएम से मुफ्त स्वीकार्य सीमा से अधिक की निकासी पर प्रति लेनदेन 23 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले बैंकों को ऐसे लेनदेन पर अधिकतम 21 रुपये तक शुल्क वसूलने की अनुमति थी। ग्राहक अपने बैंक की स्वचालित टेलर मशीनों (एटीएम) से हर महीने पांच नि:शुल्क लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए कर सकेंगे। वे अन्य बैंकों के एटीएम से भी मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं।
मेट्रो शहरों में ग्राहक तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच लेनदेन मुफ्त में कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 28 मार्च को ‘आॅटोमेटेड टेलर मशीनों/कैश रिसाइक्लर मशीनों के उपयोग- इंटरचेंज शुल्क और ग्राहक प्रभार की समीक्षा’ से जुड़े निर्देश जारी किए थे। आरबीआई के परिपत्र में कहा गया है, “मुफ्त लेनदेन के अलावा, ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है।
11 राज्यों के 26 बैंकों का एकीकरण
उपभोक्ताओं को बेहतर, पारदर्शी और बेहतर ऋण प्रवाह और वित्तीय समावेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए डीएफएस ने एक मई से 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26 आरआरबी (ग्रामीण बैंकों) का एकीकरण प्रभावी कर दिया है। इसके लिए वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने 8 अप्रैल को एक राज्य एक आरआरबी के सिद्धांत पर अमल करते हुए 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के एकीकरण से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था। यह आरआरबी के पुनर्गठन का चौथा चरण था। वित्त मंत्रालय ने अतीत में हुए विलय के बाद आरआरबी की दक्षता में सुधार को ध्यान में रखते हुए हितधारकों के परामर्श के लिए नवंबर 2024 को इसकी योजना पेश की थी।