20 हजार रुपए की पहली किस्त लेता आरोपी पकड़ा

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रदेश विजीलेंस ब्यूरो का अभियान लगातार जारी है। इसी के चलते राज्य भर में उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत प्रदेश विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत आज थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में तैनात एएसआई सतनाम सिंह को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इसलिए मांग रहा था रिश्वत

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह निवासी भाई मंज रोड, अमृतसर से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसका करीबी दोस्त पारस मेहता एक वित्तीय सलाहकार है, जिसने सुनील कुमार नामक व्यक्ति के पैसे शेयर मार्केट में निवेश किए। बाजार में गिरावट आने से सुनील कुमार को 2,00,000 रुपए का नुकसान हुआ। इसके बाद, सुनील कुमार ने पारस मेहता को अपने घर बुलाकर उससे चार खाली चेकों पर हस्ताक्षर करवाए और उस से 6,00,000 का हलफनामा भी ले लिया। इसके उपरांत, सुनील कुमार ने थाना इस्लामाबाद में पारस मेहता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।

इस पर पारस मेहता ने भी सुनील कुमार के विरुद्ध कमिश्नरेट अमृतसर में शिकायत दी। सुनील कुमार द्वारा दी गई शिकायत की जांच के लिए मामला एएसआई सतनाम सिंह को सौंपा गया। एएसआई ने पारस मेहता से संपर्क कर बताया कि वह शिकायत उसे मार्क करवा देंगे और मामले के निपटारे के लिए 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की। उन्होंने तत्काल 20,000 रुपए की पहली किस्त देने के लिए कहा।

विजीलेंस टीम ने इस तरह पकड़ा

शिकायतकर्ता अपने दोस्त के सही और उचित काम के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इस कारण, उसने पारस मेहता के साथ मिलकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएसपी, विजीलेंस ब्यूरो यूनिट, अमृतसर को दी। विजीलेंस ब्यूरो यूनिट, अमृतसर में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद, सरकारी गवाह की मौजूदगी में आरोपी को 20 हजार रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : राज्य की सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक चौबंद : डीजीपी