आज समाज, नई दिल्ली: Ashish Chanchlani : मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडी किंग आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे पूरा इंटरनेट उलझ गया है। जहां कुछ फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं कई यूजर्स अब तक कंफ्यूज हैं – क्या सच में Elli AvRam को डेट कर रहे हैं Ashish?

क्या है पोस्ट में?

आशीष ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो Elli AvRam को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। एली के हाथ में फूलों का गुलदस्ता है और दोनों काफी क्लोज दिख रहे हैं। कैप्शन में सिर्फ लिखा – “Finally , बस फिर क्या था – इंटरनेट पर कमेंट्स और कयासों की बाढ़ आ गई।

यूजर्स के रिएक्शन

यूजर्स के रिएक्शन – “भाई ये सीरियस है या फिर से मजाक?” एक यूजर ने लिखा, “ये पक्का कोई प्रैंक है।” दूसरे ने कहा, “भाई… कब, कहां, कैसे? हमको क्यों नहीं बताया पहले!” किसी ने पूछा, “गाने का प्रमोशन तो नहीं?”
एक ने हंसते हुए लिखा, “अब तुम बड़े हो गए हो, भाई!”

क्या सच में डेट कर रहे हैं आशीष और एली?

अब तक आशीष ने कहीं भी खुलकर नहीं कहा कि वो और एली रिलेशनशिप में हैं या नहीं। न तो पोस्ट में कुछ क्लियर है, न ही किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट में।