Arrested Accused: शिवलिंग पर रखा तांबे का सर्प चोरी करने का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
147
तांबे का सर्प चोरी करने का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
तांबे का सर्प चोरी करने का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj, (आज समाज),Arrested Accused,करनाल, 5 मई, इशिका ठाकुर:

करनाल पुराने बस स्टैंड के नजदीक बने भगवान शिव के मंदिर से किसी अज्ञात चोर ने 3 मई को शिवलिंग पर रखें तांबे का सर्प चोरी कर लिया। इस संबंध में 4 मई को शिकायतकर्ता श्रवण कुमार वासी प्रेम नगर करनाल ने पुलिस चौकी बस अड्डा में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि मुर्ति श्री दुर्गा भवानी मंदिर बस स्टैण्ड करनाल में वह बतौर मैनेजर कार्य करता है। जहां 3 मई को शिव मंदिर में शिव लिंग पर लगा तांबा का सर्प उसे नही मिला। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज कर।

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया

आरोपी पुनित कुमार पुत्र बसंत कुमार निवासी जुण्डला गेट करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए उसने रूप्यों का इंतजाम करने के लिए उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तांबा सर्प बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Clinic: बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया जिला डिप्टी कमिश्नर एमएस रंधावा

SHARE