डेटा लीक होने का बढ़ जाता है खतरा
Uninstalled Mobile Apps (आज समाज) नई दिल्ली: आज स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ इसमें इंटरनेट से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हम मोबाइल में कई तरह के एप डाउनलोड करते रहते हैं। काम पूरा हो जाने के बाद हम उसे डिलीट या अनइंस्टॉल करने के बाद निश्चिंत हो जाते हैं।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अनइंस्टॉल होने के बाद भी एप आपका डेटा एक्सेस करते रहते हैं। इससे डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे एप फोन की सेटिंग के मदद से हटाए जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर इस समस्या से कैसे निपटाया जा सकता है।

अपनाए यह तरीका

  • इसके लिए आपको मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर गूगल के आॅप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मैनेज योर गूगल अकाउंट पर जाएं। यहां मौजूद डेटा एंड प्राइवेस पर क्लिक करें।
  • इस दौरान नीचे थर्ड पार्टी एप्स एंड सर्विस का आॅप्शन दिखेगा। इस आॅप्शन पर क्लिक करें, यहां फोन में मौजूद व डिलीट एप्स दिखाई देंगे। इस लिस्ट में अन-इन्स्टॉल एप पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक्सेस और कनेक्शन डिलीट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल डेटा शेयर होना बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : चीन की कंपनी ByteDance ने लांच किया नया एआई टूल Bagel