1 से 3 अगस्त तक दर्ज करा सकते है आपत्ति
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 2 दिन चला हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) का एग्जाम खत्म हो गया है। तीन शिफ्टों में हुए इस एग्जाम में 4 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा बोर्ड की ओर से एग्जाम खत्म होते ही इसकी आंसर-की जारी कर दी गई है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने कहा कि आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर कोई किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहे तो सबूतों के साथ 1 से 3 अगस्त के तक आॅनलाइन दर्ज करा सकता है।

आपत्ति सही पाई जाने पर लौटा दी जाएगी फीस

इसके लिए 1 हजार रुपए जमा कराने होंगे। अगर आपत्ति सही पाई गई तो फीस के तौर पर लिए 1 हजार रुपए वापस लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन