1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू होगी : हरजोत सिंह बैंस

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार प्रदेश से नशे के समूल विनाश के लिए लगातार प्रयासरत है। एक तरफ जहां प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है वहीं अब सरकार ने नशे के खिलाफ युवाओं को छोटी उम्र से ही जागरूक करने का फैसला लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

यह घोषणा पंजाब सरकार के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल आॅफ एमिनेंस, नंगल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित युद्ध नशों विरुद्ध सेमिनार में भारी एवं प्रभावशाली जनसमूह को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार का एक शानदार प्रयास है जिसे पत्रकार बिरादरी ने भरपूर सहयोग दिया है। प्रेस समाज का एक अहम स्तंभ है, जिसकी भूमिका के माध्यम से सरकार की कार्यशैली को जनता तक सरलता से पहुंचाया जा रहा है।

घर-घर नशे के खिलाफ जगाई जाएगी अलख

शिक्षा मंत्री ने नंगल में 500 सीटों वाले आॅडिटोरियम देने की घोषणा करते हुए कहा कि नंगल के सरकारी स्कूल में पहले से ही हर मौसम के अनुकूल स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है। अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध विषय की शिक्षा दी जाएगी जिससे घर-घर तक नशे के खिलाफ आवाज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आज के समारोह में ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अत्यंत शानदार रहीं। इससे पहले भी इस प्रकार के युद्ध नशों विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और समाज को दिशा देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने समारोह के आयोजकों को बधाई दी और उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार